उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

कुमाऊं- मां और दो युवकों पर किया हमला, आरोपी युवक ने तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक के रमक गांव में अपनी मां और गांव के दो युवकों पर चाकू से हमला बोलने वाले युवक की हल्द्वानी में मौत हो गई है। उसका अस्पताल में ईलाज चल रहा था। जबकि इस घटना में अभी तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। तीनों का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है।

बता दें कि 15 जून की रात करीब 10 बजे रमक निवासी दयानंद जोशी (37) अपने घर से चाकू लेकर गांव के दो युवकों जीवन (24) और खिलानंद (34) को मारने के लिए निकला था। दयानंद की मां ने उसके हाथ से चाकू छिनने की कोशिश की। इसी दौरान मां पार्वती देवी के पेट में चाकू लग गया और वह बुरी तरह से घायल हो गई। 

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस का चुनावी रण आरंभ, समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

दयानंद ने आवेश में आकर दोनों युवकों को जख्मी किया और अंत में खुद को भी बुरी तरह घायल कर लिया था। हादसे की भनक लगने पर स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने चारों घायलों को पाटी अस्पताल पहुंचाया। चारों घायलों को पाटी से चंपावत जिला अस्पताल और फिर यहां से  हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। 16 जून की शाम को दयानंद जोशी की  हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अगले कुछ दिन बारिश का अनुमान, बरतें सतर्कता
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24