उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

विदेश भेजने का दिया झांसा और युवक से ठग ली लाखों की रकम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पस्तोला, भीमताल निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह ने कहा है कि वह चोरगलिया में किराए के कमरे में रहकर सितारगंज की एक फैक्ट्री में काम करता है। इस बीच उसकी मुलाकात गुरजिंदर सिंह नामक सख्श से हुई। गुरजिंदर ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया और इस्लाम नगर, नानकमत्ता में रहने वाले सिमर सिंह का नंबर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी कांग्रेस ने गांधी-शास्त्री को किया नमन, कहा- आज जनता के अधिकार खतरे में हैं

सिमर सिंह ने उसे बताया कि वह उसे बहरीन में नौकरी दिला देगा। इसमें करीब 3.80 लाख का खर्चा आएगा। इस पर उसने अलग-अलग किश्तों में सिमर सिंह को करीब 1.60 लाख की रकम दे दी। इसके बाद उसे बहरीन भेजा गया। जहां अशरफ नामक व्यक्ति उसे एयरपोर्ट से लेकर गया किराए के रुम पर ले गया और उसके पैसे व पासपोर्ट बीजा ले लिया। जहां उसे नौकरी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर दे दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सीएम दौरे का विरोध: हेमंत साहू समेत कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट

आरोप है कि वहां पर आरोपित उससे और पैसों की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। किसी तरह वह अपना पासपोर्ट आरोपितों के कब्जे से चोरी कर भागकर वापस घर लौटा। पीड़ित का कहना है कि जब उसने सिमर सिंह से पैसे वापस देने को कहा तो वह धमकाने लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  गंगोत्री में शीतकाल का आगाज़: मां गंगा की डोली मुखबा गांव रवाना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24