बागेश्वर में साहसिक खेलों से बढ़ेगा पर्यटन, जल्दी शुरु होगा पैरा मोटर ग्लाइडिंग।
बागेश्वर आने वाले साहसिक खेलों के शौकीन पर्यटकों के लिए एक बहुत ही अच्छी ख़बर है। बागेश्वर के माल्दे में शासन ने मोटर ग्लाइंडिंग शुरु करने की योजना बनाई है। पर्यटन विकास परिषद, कपकोट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निरंतर प्रयास रत है। जिले में जालेख में पैरा ग्लाइडिंग होती है।
मोटर ग्लाइडिंग के लिए स्थल विकास के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है यह संपन्न होते ही पैरा मोटर ग्लाइडिंग शुरु कर दी जाएगी, जिससे बागेश्वर आने वाले पर्यटकों में यहां का आकर्षण बढ़ जायेगा। कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने बताया कि इस सीमांत जिले में साहसिक खेलों के विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास रत है। कपकोट में कत्यूर महोत्सव में पैरा ग्लाइडिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, अब जिले में मोटर ग्लाइडिंग के शुरु होने से पर्यटन के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।