बिना कागजात के मदरसों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 17 किए सील

उत्तराखंड में अवैध निर्माण पर एक्शन जारी है। इस बीच रामनगर क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ भी कड़ा अभियान चलाया है। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में 17 मदरसों को सील किया जा चुका है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी सील किए गए मदरसे रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। प्रशासन ने शिक्षा और भवन मानकों की जांच के दौरान उन मदरसों को चिन्हित किया, जिनके पास वैध पंजीकरण और संचालन के दस्तावेज नहीं थे या जिनमें खामियां पाई गईं। ऐसे मदरसों को तुरंत बंद किया गया।
अब तक सील किए गए मदरसों में अनवार उल कुरान, गुलशन-ए-गोसिया, दारूल उलूम गुलशने रजा, फेज़ाने रजा, मिफतुल उलूम, अरबिया शिफा उल उलूम, नासिर उल उलूम, इस्लामिया आर्बिया मिसबाहुल उलूम, गुलशन ए बगदाद, मुफ्ती-ए-आज़म-ए-हिंद, इमाम अहमद रजा, दारूल उलूम चिश्तिया, रजा दारूल उलूम, बनातुल उलूम, गुलशने अज़ीज़िया, तुल मदीना और फेज़ानी आला हजरत रजा शामिल हैं।
प्रशासन ने साफ किया है कि बिना वैध दस्तावेज और अनुमति के संचालित किसी भी शैक्षणिक संस्थान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा नियमों के सख्त पालन के लिए की जा रही है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अवैध मदरसों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें ताकि कार्रवाई और प्रभावी बनाई जा सके।
