उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां हुआ हादसा- अनियंत्रित बस पलटी, बाल-बाल बची 24 जिंदगियां

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बड़ा हादसा टल गया। यहां बद्रीनाथ कोतवाली क्षेत्र के हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर आगे बेनाकुली के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है बस में 24 लोग सवार थे। सूचना पर चौकी हनुमान चट्टी/कोतवाली श्री बद्रीनाथ से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

यह भी पढ़ें -  गांव में कराई जा रही थी नाबालिक की शादी, पुलिस ने रूकवाई

पुलिस के मुताबिक, गुरूवार की प्रातः डीसीआर के माध्यम से कोतवाली श्री बद्रीनाथ सूचना मिली कि हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर आगे बेनाकुली के पास वाहन संख्या यूके -08-पीए-1335 (महिंद्रा मिनी बस) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। सूचना पर चौकी हनुमान चट्टी/कोतवाली श्री बद्रीनाथ से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पता चला कि बस में 24 लोग सवार थे जो उड़ीसा के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें -  ग्राम प्रधान का अपमान, 24 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो आंदोलन

 वे श्री बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस जा रहे थे। दुर्घटना में एक महिला जोशना को हल्की-फुल्की चोटे आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर भेज दिया गया है। बाकि सभी यात्री ठीक हैं। जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हादसा- पुल टूटने से कई कांवड़ यात्री फंसे, रेस्क्यू जारी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24