उत्तराखण्डदेहरादून

5 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश: फूड सप्लीमेंट कंपनी पर एसटीएफ की रेड

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में टैक्स चोरी पर राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य कर एसटीएफ ने सेलाकुई स्थित एक फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी पर छापेमारी कर लगभग 5 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान ही कंपनी ने 1.75 करोड़ रुपये का टैक्स जमा कर दिया।

जांच के दौरान यह पता चला कि कंपनी ने अपनी खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड में अंतर दिखाकर गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ उठाया। ई-वे बिल में दिखाए गए वाहनों ने वास्तव में टोल क्रॉस नहीं किया, जिससे टैक्स चोरी का स्पष्ट संकेत मिला।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी कोतवाली में एसएसपी देखी व्यवस्थाएं, दिए दिशा-निर्देश

राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर आयुक्त पीएस डुंगरियाल और अपर आयुक्त गढ़वाल अजय कुमार की टीम ने कंपनी के कार्यालय और गोदामों से सभी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त कर गहन जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  शादी से पहले झटका! दुल्हन प्रेमी संग हुई गायब, सब रह गए दंग

जांच अधिकारी डिप्टी कमिश्नर सुरेश कुमार ने बताया कि कंपनी ने मौके पर अपनी गलती स्वीकार कर 1.75 करोड़ रुपये जमा कर दिए। उन्होंने कहा कि कंपनी से जब्त सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच जारी है और राज्य के अन्य कंपनियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

राज्य कर विभाग का कहना है कि टैक्स चोरी रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी, इस दिन होगी परीक्षा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group