उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

पुतले को बम से उड़ाने का प्रतीकात्मक वीडियो वायरल, भाजपा ने  उठाई ये मांग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विवादित वीडियो की कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने इस वीडियो को समाज विरोधी और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया है, और सरकार से ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। भाजपा ने कहा कि अभिव्यक्ति के नाम पर हिंसक प्रवृत्तियों को बढ़ावा देना बिल्कुल अस्वीकार्य है।

भा.ज.पा. प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने एक बयान जारी कर कहा कि पुतले को बम से उड़ाने की इस प्रतीकात्मक वीडियो को उन्होंने अत्यंत आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, “यह वीडियो समाज के बीच विभाजन और प्रदेश में हिंसक मानसिकता को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। ऐसे तत्वों को राज्यद्रोही माना जाना चाहिए, क्योंकि उनका इस प्रदेश के चौमुखी विकास, युवाओं को मिल रहे रोजगार और पारदर्शी प्रशासन से कोई वास्ता नहीं है।”

यह भी पढ़ें -  मौसम अलर्टः इन सात जिलों में बारिश, जारी हुई चेतावनी

जोशी ने कहा कि यह सब कुछ केवल कुछ राजनैतिक दलों की शह पर किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर भ्रम, अफवाह और झूठ फैलाने के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस वीडियो में जो चित्रण किया गया है, वह सभ्य समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है। संविधान सभी को अपनी बात रखने का अधिकार देता है, लेकिन इस अधिकार का गलत इस्तेमाल कर आपराधिक और समाजद्रोही मानसिकता को बढ़ावा देना पूरी तरह से निंदनीय है।

यह भी पढ़ें -  बोले सीएम धामी: भू माफिया से उत्तराखंड की भूमि और संसाधनों को बचाने का संकल्प

पार्टी ने मांग की है कि सरकार ऐसे अपराध भावना से प्रेरित वीडियो बनाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके और समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में विवाद: दागी नर्सरी को फल पौध आवंटन, आदेश रद्द
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group