उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड में पेपर लीक का सस्पेंस, 5 अक्टूबर की परीक्षा स्थगित, 12 अक्टूबर पर संशय

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हाल ही में स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले के खुलासे के बाद सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया है। वहीं, परीक्षार्थियों की मांग पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 5 अक्टूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा स्थगित कर दी है। 12 अक्टूबर को प्रस्तावित सहायक कृषि अधिकारी और प्राविधिक सहायक वर्ग 1 की परीक्षाओं को लेकर भी संशय बना हुआ है।

उत्तराखंड में स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक मामले के सामने आने से आगामी परीक्षाओं पर भी असर पड़ा है। 5 अक्टूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, लेकिन इस परीक्षा के नए तारीख का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। आयोग इस बारे में बाद में घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने लिए छह महत्वपूर्ण निर्णय

वहीं, 12 अक्टूबर को प्रस्तावित सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 और प्राविधिक सहायक वर्ग 1 की परीक्षाओं को लेकर भी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस परीक्षा के स्थगित होने की संभावना बनी हुई है।

एसटीएफ इस पेपर लीक मामले की जांच कर रही है और मुख्य आरोपी खालिद की हर पहलू से जांच जारी है। जांच में पता चला है कि खालिद ने लंबे समय से नकल के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने की कोशिश की। खालिद के घर से कोई परीक्षा तैयारी की नोटबुक या किताबें नहीं मिलीं, जिससे स्पष्ट होता है कि वह बिना तैयारी के ही कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करता रहा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के बसानी गांव में स्वदेशी 4G सेवा का शुभारंभ

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने ईटीवी भारत को बताया कि 5 अक्टूबर की परीक्षा परीक्षार्थियों की मांग और मौजूदा पेपर लीक मामले के कारण स्थगित की गई है। 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के संबंध में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयोग जल्द ही स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लेगा।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिश्वतखोर पटवारी का ऑडियो, सस्पेंड
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group