राष्ट्र के निर्माण में छात्र-युवा शक्ति का बहुत बड़ा योगदानः मनोज निखरा
हल्द्वानी। विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा ने अंतराज्यीय छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम में पूर्वोत्तर से आए विद्यार्थियों के नागरिक सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में उसकी छात्र- युवा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान होता है। बदलाव और परिर्वतन की कथाएं युवा शक्ति ही संभव करती है। आजादी के आंदोलन से लेकर जेपी आंदोलन, असम आंदोलन, कश्मीर आंदोलन, तीन बीघा आंदोलन, भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों की तमाम कहानियां इसे बताती हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा ही संगठन है, जिसने अपने स्थापना वर्ष 1949 से ही भारतबोध की चेतना के साथ कार्य प्रारंभ किया।
आजाद भारत का इतिहास भी अभाविप के इतिहास के साथ-साथ चलता है। 1947 में आजाद हुए इस महादेश के सपनों, उसकी आकांक्षाओं को लेकर, छात्र-युवाओं की जरूरतों को लेकर अनेक आंदोलन हुए हैं। अभाविप उन मुद्दों और आंदोलनों में शामिल होकर अपने भारतप्रेमी रूझानों से समाज को प्रभावित करती रही है। अभाविप आज देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण को ही अपना लक्ष्य घोषित किया है। यह एक ऐसा छात्र संगठन है जिसने अपने को किसी राजनैतिक दल के साथ शामिल नहीं किया बल्कि राष्ट्रीय विचारधारा के साथ चलने और समकालीन राजनीति को राष्ट्रीय विचारों के अनुरूप बदलने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद 1965 से प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों को भारत के अन्य राज्यों में भ्रमण कराते हैं।इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे भारतवर्ष को जोडऩे का कार्य करता आ रहा हैं। कार्यक्रम के तहत इस बार 545 विद्यार्थियों का प्रतिनिधि मण्डल विभिन्न समूहों में भारत के विभिन्न क्षेत्रों मे प्रवास कर रहा हैं। इसी के तहत हल्द्वानी में 30 विद्यार्थियों का समूह आया है।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत कर विद्यार्थी परिषद के इस रचनात्मक कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर पूर्वोत्तर क्षेत्र की छात्रा प्रतिनिधि हानो व समन्वयक मिनिन ने भी अपने अनुभव साझा कीए। स्वागत समिति के अध्यक्ष डा. बी एस बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों व उपस्थित नागरिकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री विक्रम फर्सवान, सील टूर समन्वयक भगवत सिंह,विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत, जिला संयोजक सूरज रमोला, कौशल बिरखानी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी के जोश भरे नारो से माहौल ऊर्जावान रहा।