उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

छात्रसंघ फायरिंग कांड: गैंगस्टर गगन मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच आमना-सामना हुआ। रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान हुई फायरिंग और मारपीट के मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया को किच्छा कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली गगन के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। मौके से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  सड़कें बंद, संचार ठप: अब हेलीकॉप्टर से पहुंचेगी यमुनोत्री में राहत

पुलिस के अनुसार, गगन रतनपुरिया पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, हत्या सहित कुल 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब तक इस घटना से जुड़े सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की इस घटना के बाद फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस ने एक साथ तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। विजिलेंस टीम की मदद से गगन की लोकेशन सितारगंज क्षेत्र में ट्रेस की गई थी। पुलिस को इनपुट मिला था कि गगन अपने साथियों—मोहम्मद रजत, देवेंद्र कुमार और विपिन ठाकुर के साथ आत्मसमर्पण की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन अवैध धार्मिक ढांचे जमींदोज

लेकिन जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, तो गगन गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला और पीछा कर रही पुलिस टीम पर चार राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली गगन के घुटने के पास लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू में ले लिया।

यह भी पढ़ें -  परीक्षा से पहले रात में सेंध, मोबाइल से पेपर आउट – ऐसे खेला गया पूरा गेम
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group