29वें फागोत्सव की जोरदार तैयारियां, होली की रहेगी धूम

नैनीताल: सरोवर नगरी में 29वें फागोत्सव कार्यक्रम को लेकर श्री राम सेवक सभा सभागार में अध्यक्ष मनोज शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महामंत्री जगदीश बवाड़ी ने पत्रकारों से रूबरू होकर कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी होली महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके लिए वृंदावन पब्लिक स्कूल और अमेरिकन किड्स स्कूल के 4 से 11 वर्ष तक के बच्चों का चयन किया गया है, जो श्री राम सेवक प्रांगण में अपनी प्रस्तुति देंगे।
महिला होली दलों की भी इस महापर्व में विशेष भूमिका होगी। इस बार 10 बाहरी शहरों से महिला होली दल और 14 स्थानीय महिला दल कुल 24 महिला होली दल इसमें भाग लेंगे। इन दलों में प्रतिभागी महिलाओं को इस वर्ष सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कुल 24 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, हर्बल गुलाल का उपयोग बढ़ा दिया गया है, और इस वर्ष एक कुंटल की जगह दो कुंटल गुलाल उड़ाए जाएंगे। इसके लिए कपड़े के थैले भी तैयार किए गए हैं, जिन्हें प्रयोग में लाया जाएगा।
महामंत्री ने यह भी बताया कि श्री राम सेवक सभा के छोटे कलाकार राधा कृष्ण की होली कार्यक्रम मंच पर प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मोंटू, विमल चौधरी, मिथिलेश पांडे, मोहित शाह, राजेंद्र शाह, गिरीश भट्ट, हीरा रावत प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद थे l
