उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देरामनगर

उत्तराखंड: सड़क जाम करने पर ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, धारा 144 लागू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क जाम करने पर ग्रामीणों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही प्रशासन ने सांवल्दे ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है।

गौरतलब है कि रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान एक दैनिक श्रमिक गणेश पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रमिक को बचाने के लिए साथ में मौजूद कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग की। घायल श्रमिक का इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना के बाद से गांव में बाघ के हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं। कई गांवों में पहले भी जंगली जानवरों के हमलों में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में छात्रा के अपहरण की कोशिश, पिता की तत्परता से टली बड़ी घटना

घटना के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और झिरना पर्यटन जोन जाने वाले मुख्य मार्ग सांवल्दे वन चौकी पर जाम लगा दिया। जाम के कारण पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

यह भी पढ़ें -  तैयार रहें! उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट 

मामले में रेंज अधिकारी भानु प्रकाश हरबोला की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार शाम को ग्रामीणों के खिलाफ सड़क जाम और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, एसडीएम राहुल शाह ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की सख्त कार्रवाई का शोर!

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group