उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

बॉर्डर पर STF का बड़ा एक्शन, बाइक सवार तस्करों से मिली अफीम की भारी खेप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बार फिर नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 7 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 84 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ को इनपुट मिला था कि उत्तर प्रदेश के बरेली से भारी मात्रा में अफीम की खेप उत्तराखंड लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलभट्टा पुलिस और एसटीएफ ने बॉर्डर पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया, जो पुलिस को देखते ही घबरा गए। तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव 2025: विशेष यातायात और पार्किंग प्लान लागू

गिरफ्तार तस्करों की पहचान चमन प्रकाश उर्फ लखविंदर (30) और महावीर (28) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और हाल ही में बरेली जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार चमन प्रकाश के खिलाफ हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत सात मामले दर्ज हैं, जबकि महावीर भी एनडीपीएस के मामलों में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में धारा 143 की 21 फाइलें घर में छिपाकर रखीं, कानूनगो निलंबित

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अफीम बरेली के नवदिया गांव निवासी डालचंद्र से लाए थे। योजना थी कि उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग जगहों पर इसे ऊंचे दामों में बेचा जाएगा। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से साफ है कि पुलिस का शिकंजा अब नशा तस्करों पर कसता जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  बारिश ने दिखाई तेवर, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ा

फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक को भी सीज कर दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group