एक्शन में एसटीएफः पटवारी लेखपाल पेपर लीक मामले में यहां से हुई 44वीं गिरफ्तारी
देहरादून। उत्तराखंड में पटवारी लेखपाल पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 44वीं गिरफ्तारी हुई है। पलिया कलान उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस आरोपी ने 5 लाख रुपए लेकर पेपर लीक किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले की विवेचनायें एसटीएफ द्वारा सम्पादित की जा रहीं है, एसटीएफ द्वारा सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमों को कड़े निर्देश जारी किये गये। इसके क्रम में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार पंत के नेतृत्व में टीम ने यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले में 44वीं गिरफ्तारी कि पकड़ा गया आरोपी नकल कराने के मामले में जनपद लखनऊ उ0प्र0 से 25,000/- रू0 के पुरूस्कार घोषित ईनामी अपराधी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।