उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

13 करोड़ के नकली दवा कारोबार का खुलासा, एसटीएफ ने मारा बड़ा वार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नकली दवाइयों के अवैध कारोबार पर एसटीएफ ने बड़ा प्रहार किया है। टीम ने बिना ड्रग लाइसेंस और जीएसटी के फर्जी फार्मा कंपनी चलाने वाले छह आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गैस्ट्रो, ब्लड प्रेशर और पेनकिलर जैसी आम दवाइयां कई राज्यों में सप्लाई की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पंचायत विकास में मिली गड़बड़ी, अफसर निलंबित

एसटीएफ के अनुसार, इस फर्म का कोई वास्तविक पता नहीं था और इसका बैंक खाता 18 अक्टूबर 2023 को खोला गया था। पिछले दो साल में इसके जरिए करीब 13 करोड़ रुपये का अवैध लेन-देन हुआ, लेकिन किसी भी लेन-देन का बिल या जीएसटी रिटर्न नहीं बनाया गया।

जांच में आरोपी प्रदीप कुमार, श्रुति, गौरव त्यागी, शोभा त्यागी, अभिनव शर्मा और अनुराधा सामने आए। आरोपियों ने उत्तराखंड और अन्य राज्यों में नकली दवाइयों का व्यापार किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में नहर में गिरे राजमिस्त्री का शव बरामद

एसटीएफ ने बताया कि इससे पहले सेलाकुई में नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर छापामारी कर कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने कहा कि मामले की जांच अभी भी जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का मिलावटखोरों पर सख्त शिकंजा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group