उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

एसएसपी ने इस जिले के कई दरोओं के बदले दायित्व

ख़बर शेयर करें -

कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने और पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हरिद्वार जिले के एसएसपी ने कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

 पुलिस विभाग में तैनाती और तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें कई उपनिरीक्षकों और अन्य अधिकारियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों और पुलिस लाइनों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। 

1. उ0नि0 उपेन्द्र सिंह – थाना खानपुर से थाना कनखल

यह भी पढ़ें -  खेल महाकुंभ में जोहार क्लब ने  झटके दो स्वर्ण, चार रजत पदक

2. उ0नि0 भजराम चौहान – थाना कनखल से थाना खानपुर

3. उ0नि0 मंसूर अली – पुलिस लाइन हरिद्वार से कोतवाली रूडकी

4. उ0नि0 मुनव्वर हुसैन – पुलिस लाइन हरिद्वार से कोतवाली मंगलौर

5. उ0नि0 सोहन सिंह – पुलिस लाइन हरिद्वार से कोतवाली गंगनहर

6. उ0नि0 मंजुल रावत – पुलिस लाइन हरिद्वार से कोतवाली रानीपुर

7. म0उ0नि0 पूनम प्रजापति – पुलिस लाइन हरिद्वार से थाना झबरेडा

यह भी पढ़ें -  लालकुआं- महिला के साथ बैठे पति को पत्नी ने पकड़ा, फिर हो गई मारपीट

8. अ0उ0नि0 प्रताप शर्मा – पुलिस लाइन हरिद्वार से कोतवाली ज्वालापुर

9. अ0उ0नि0 अनिल कुमार सोनी – थाना कनखल से थाना बुग्गावाला

10. अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह – थाना बुग्गावाला से थाना कनखल

इन तबादलों के बाद, इन पुलिस अधिकारियों को उनके नए स्थानों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। यह बदलाव पुलिस कार्यों की दक्षता और बेहतर संचालन के लिए किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group