उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीते दिन मौसम ने एक अप्रत्याशित मोड़ लिया, जब कई पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिला। इससे तापमान में अचानक गिरावट आई और ठंड बढ़ गई। लंबे समय से सूखा पड़ा हुआ मौसम अब बदल चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  गोलियों की गूंज से दहला काठगोदाम स्टेशन! सुरक्षाबलों ने दिखाया दम, आतंकी किए ढेर

बीते दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चकराता और रुद्रप्रयाग के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों को इसका आनंद लेने का मौका मिला। वहीं, बारिश और बर्फबारी के कारण वहां ठंड भी बढ़ गई है। इन घटनाओं से जहां सुबह और शाम सर्दी महसूस हो रही है, वहीं दिन के समय हल्की धूप ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि आज भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में आसमान साफ रहने का अनुमान है, और यहां का तापमान 26°C और 8°C के बीच रहेगा। राज्य में बारिश और बर्फबारी से ठंड के साथ-साथ मौसम में ताजगी आ गई है, जिससे लोग खुशनुमा वातावरण का आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  मानसून के बीच उत्तराखंड पंचायत चुनाव: आपदा प्रबंधन ने संभाली कमान

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group