उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

थाने में हुई बहसबाजी तो ग्राम प्रधान की लगा दी धुनाई, चार के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

रायवाला। प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल के साथ गाली-गलौच व मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्द कहे जाने पर पुलिस ने चार व्यक्तियों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शुक्रवार को एक पक्ष प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल पर कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पहुंचा। कार्यवश ग्राम प्रधान अनिल कुमार भी थाने में ही मौजूद थे। जिसके बाद पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच पहले बहशबाजी हुई और देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को थाना परिसर से बाहर खदेड़ा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

प्रधान अनिल कुमार ने उनकी शिकायत पर सुनवाई न होने का आरोप लगाया और प्रधान पद से इस्तीफा देने और थाने के बाहर धरना देने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत अनुसूचित जाति आयोग में भी करेंगे। इस दौरान दूसरा पक्ष भी थाने में मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें -  खाली पड़े भवनों और भूखंडों में सुरक्षात्मक उपाय न होने पर करें कार्यवाहीः डीएम

सूचना मिलने पर शुक्रवार देर शाम अनुसूचित जाति समाज से जुड़े ग्राम प्रधान समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और कार्यवाही की मांग को लेकर देर रात तक थाने में डटे रहे। देर रात ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल की तहरीर पर पुलिस ने एलम सिंह राणा, सूरज राणा, सोयम सिंह राणा व भगत राम के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। रायवाला के थानाध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि मुकदमे की जांच शुरू कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के इन जगहों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं बालिकाएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24