उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने के संकेत, भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं। सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला अब और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार ने अफसरों को सौंपे अहम दायित्व

मौसम विभाग के अनुसार, 20 मई तक प्रदेशभर में मौसम में बदलाव रहेगा और तेज बारिश की संभावना है। 21 मई को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन 22 मई को फिर से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गरज के साथ तेज बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  सीईओ का कड़ा कदमः विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षिका को किया निलंबित 

हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के कुछ स्थानों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से विशेष रूप से खुले इलाकों में बिजली गिरने से बचने की अपील की है।

मौसम विभाग ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे तेज हवाओं और आकाशीय बिजली से बचने के लिए खुले स्थानों में ना जाएं और खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

यह भी पढ़ें -  वीकेंड ट्रैफिक प्लान: हल्द्वानी, नैनीताल और भवाली के लिए डायवर्जन की ये रहेगी व्यवस्था
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group