हाटकालिका मन्दिर बिन्दुखत्ता में श्री शिव महापुराण कथा 24 जनवरी से
हल्द्वानी। प्रसिद्ध हाटकालिका मन्दिर बिन्दुखत्ता में 24 जनवरी से भव्य श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का शुभारंभ हाट कालिका ध्वज के साथ निकलने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कथा को सफल बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं।
हाट कालिका के प्रांगण में मन्दिर कमेटी की बैठक में कथा को लेकर व्यापक रणनीति तय की गयी। जिसमें मन्दिर के सौंदर्यकरण व विकास पर भी चर्चा हुई। साथ ही बंसत पंचमी के अवसर पर भी जनेऊ संस्कार आदि कार्यक्रमों की भव्यता को लेकर विचार विर्मश किया गया। मंदिर से जुड़े आस्थावान भक्त लाल सिंह जीना ने बताया हाट कालिका की महिमा बड़ी ही निराली है। इस दरबार के प्रति भक्तों में गहरी आस्था है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं।
बैठक में तय किया गया कि 24 जनवरी से शुरू होने वाले श्री शिव महापुराण को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। कहा गया कि इससे पहले क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी अगुवानी हाट कालिका के ध्वज से की जाएगी। बैठक में कथा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। तय किया गया कि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा किया जाएगा।