उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, की पूजा अर्चना

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार आज रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। श्री बदरीनाथ मंदिर में भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर वेदपाठ-पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने सबके लिए सुख समृद्धि की कामना की।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का स्वागत करते हुए भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, अंगवस्त्र एवं तुलसी माला भेंट की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंदिर में दर्शन के पश्चात सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी किया।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का एक्शन मोड: नैनीताल चुनाव हिंसा पर डीजीपी–गृह सचिव तलब

यात्रा व्यवस्थाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आकर वह अविभूत हुए है। इस दौरान यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी केसी भट्ट, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  मॉर्निंग वॉक पर महिला से दिनदहाड़े चेन झपटने की वारदात, CCTV में कैद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24