इवेंटउत्तराखण्डसोशलहल्द्वानी

शीतल शर्मा मिस व कोमल थापा मिसेज कुमाऊं बने

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं: आदर्श प्राथमिक पाठशाला हल्दूचौड़ में सोमवार को पंखुड़ियॉ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता पंखुड़ियॉ-2023 (सीजन-13) में दूसरे दिन देर शाम तक चले मिस एण्ड मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता में शीतल शर्मा ने मिस कुमाऊ का ताज जीता। जबकि प्रथम रनर अप-रवनीत कौर व द्वितीय रनर अप-जीतिका कौर बनी।

मिसेज कुमाऊं प्रतियोगिता में कोमल थापा ने मिसेज कुमाऊ का ताज जीता। जबकि प्रथम रनर अप-ममता बिष्ट व द्वितीय रनर अप-मीना थापा बनी। कार्यक्रम में किड्स रैम्प वॉक व मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई। निर्णायक शीतल राघवन बिष्ट व इंजा मुश्रिफ थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट और संचालन-रिम्पी बिष्ट, आलिया सिद्दकी व नेहा बिष्ट ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र का सांस्कृतिक व सामाजिक विकास होता है और समाज में जागरूकता आती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर

साथ ही बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है। कार्यक्रम के दौरान पंखुड़ियाँ सदस्य पवन पाठक को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड से नवाजा गया। यहां कुमाऊंनी कॉमेडियन गणेश भट्ट ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, विक्की योगी, प्रमोद बमेटा, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, कॉस्तुभ चन्दौला, योगेश बुधलाकोटी, दीप्ति जोशी, सुमित बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, सोनी मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज गोस्वामी, मेघा त्रिपाठी, दीपांशु जोशी, हरीश भाकुनी, गंगा राणा, ललित मोहन तिवारी, पुष्पेंद्र चंचल, मोनिका सहित तमाम लोग उपस्थित थे।फोटो-26hldphoto3

यह भी पढ़ें -  युवक की आत्महत्या मामले में एक्शन में बीजेपी, इस नेता को पद से हटाया
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24