Uncategorized

भाजपा के वरिष्ठ नेता को पड़ा दिल का दौरा, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें -

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को मुंबई में दिल दौरा पड़ा है. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 4.30 बजे शाहनवाज हुसैन को सीने में दर्द की तकलीफ होने के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया था.

ECG जांच के दौरान पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. वो इस वक्त आईसीयू में एडमिट हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अस्पताल के जलील पार्क से बात की. उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक के बाद शाहनवाज हुसैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में होने वाले चिंतन शिविर में राज्य से जुड़े कई विषयों पर होगी चर्चा

शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वो बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सदस्य भी हैं. तथा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सिविल एविएशन मंत्री और कपड़ा मंत्री रह चुके हैं।

वो 9 फरवरी 2021 से 9 अगस्त 2022 तक बिहार सरकार के उद्योग मंत्री भी रहे हैं. 1968 में बिहार में सुपौल में जन्मे शाहनवाज हुसैन ने पटना और दिल्ली से पढ़ाई की. उन्होंने विलियम्स हाई स्कूल, सुपौल से अपने उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की.

यह भी पढ़ें -  सनसनी, भाजपा नेता ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां , तीन बच्चों की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल।

शाहनवाज हुसैन ने एक हिंदू ब्राह्मण महिला रेनू शर्मा से शादी की. दोनों के दो बेटे भी हैं. वह तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. साल 1999 में वो पहली बार लोकसभा चुनाव जीते. इसके बाद 2006 में भागलपुर में उपचुनाव के दौरान वो जीतकर आए. साल 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने जीत दर्ज की थी

यह भी पढ़ें -  रामनगर में मैरियट रिजॉर्ट के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24