उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

भारी बारिश के खतरे को देखते हुए यहां सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सोमवार को राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी को देखते हुए पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने 21 जुलाई को जनपद के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने की अफवाहें, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। साथ ही, संवेदनशील एवं आपदा संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा जल स्रोतों के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों को समय पर अवकाश की सूचना देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  SCERT और डायट की नियमावली में देरी पर शिक्षा मंत्री ने जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जुलाई सोमवार को गढ़वाल जनपद में भारी से अति भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके चलने की संभावना है। साथ ही नदियाँ, नाले और गढे़रों में जलस्तर बढ़ने का खतरा भी जताया गया है।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर में हादसा: भूस्खलन में दबा घर, दो की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group