सुरक्षा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पंखे के कुंडे में लटका मिला शव
रुद्रपुर। सिडकुल पुलिस चौकी क्षेत्र अटरिया रोड में किराए पर रह रहा युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के पंखे के कुंडे में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रुद्रपुर के एक होटल में सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात था। पुलिस को मृतक के मोबाइल पर सुसाइड नोट मिला है।
पुलिस के मुताबिक़ यूपी के जिला बदायूं निवासी 22 वर्षीय अजीत कुमार अटरिया रोड पर किराए पर रहता था और सिडकुल क्षेत्र एक होटल में सुरक्षा कर्मी के पद तैनात था। रोज की तरह ही युवक अपना काम खत्म कर शनिवार देर रात अपने कमरे में आया था। इसी बीच सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार को मकान मालिक ने सूचना दी थी कि उसके यहां किराए पर रहने वाले युवक पंखे के कुंडे में लटका है।
सूचना पर चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो युवक के लगे में फंदा लगा कुंडे में लटका था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि उसके मोबाइल में मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम है। मोबाइल का लाक नंबर परिजनों को पता है। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही मोबाइल का लाक खुल पायेगा। तभी स्थिति साफ होगी।