उत्तराखण्डनैनीताल

पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 14 विदेशी ट्रेकर्स का एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू 

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। यहां पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन से फंसे 14 विदेशी ट्रेकर्स का उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक रवि कुमार, NOLS INDIAN PROGRAM DIRECTOR रानीखेत व सुरेश मधान, US एम्बेसी द्वारा दिनाँक 20 अप्रैल 2023 की रात्रि पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण हेतु गए 14 ट्रैकर (13 विदेशी व 01 भारतीय) के फंसने की सूचना दी गयी थी। उक्त सूचना पर स्थानीय शासन व प्रशासन ट्रैकरों की सुरक्षा व रेस्क्यू किये जाने हेतु सक्रिय हो गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में स्कूटी चालक को बस ने कुचला, मौके पर मौत

उच्चाधिकारियों द्वारा ट्रैकरों की सहायता हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित यथा आवश्यक व्यवस्था मय मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम दिनाँक 22 अप्रैल को शासन-प्रशासन की अन्य टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ASI महिपाल सिंह के हमराह SDRF टीम ट्रैकरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सामान के घटनास्थल हेतु रवाना हुई थी। वाहन के माध्यम से SDRF टीम खाती गांव पहुँची

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तेज रफ्तार थार ने राहगीर को कुचला, हुई मौत

जहाँ से घटनास्थल लगभग 33 किमी की पैदल दूरी पर था। SDRF टीमों द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों व दुष्कर मौसम व भारी बर्फबारी के बीच सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए लगभग 14 किमी पैदल दूरी तय करने के उपरांत KMVN के द्वारी कैम्प में पहुँचे। थोड़ी देर विश्राम के उपरान्त द्वारी से 06 किमी और आगे पैदल मार्ग पर फुरकिया में उक्त ट्रैकर ग्रुप को ढूंढ निकाला, तत्पश्चात SDRF टीम द्वारा उन्हें द्वारी कैम्प पहुँचाया गया। द्वारी में रात्रि रुकने के पश्चात SDRF टीम द्वाराअपने पर्यवेक्षण में ट्रैकर ग्रुप में वापस खाती गांव पहुँचाकर वाहन द्वारा सुरक्षित कपकोट पहुँचाया गया। सभी ट्रैकरों का स्वास्थ्य ठीक है।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ में कुबेर पर्वत से टूटा ग्लेशियर, फिर टली एक बड़ी आपदा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24