उत्तराखण्डहल्द्वानी

ऑपरेशन कामधेनु के तहत बेजुबानों का सहारा बनी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़। सड़क पर लावारिस हालत में आवारा पशुओं के विचरण करने के कारण निरंतर बड़ रही दुर्घटनाओं व आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने तथा  सड़क पर पड़ी हुई सड़े गली कूड़ा करकट व प्लास्टिक खाने के कारण  असामयिक काल का ग्रास बन रहे गौवंश समेत आए दिन राष्ट्रीय राजमार्गो सहित लिंकमार्गों में  जाम की का पर्याय बन रहे एवं दुर्घटना में चोटिल हो रहे पशुओं को बचाने के उद्देश्य सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा संपूर्ण प्रदेश में  आपरेशन कामधेनु  चलाया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

गुरुवार को जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद के लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी के  नेतृत्व में हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी सोमेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ हरे कृष्णा गौशाला  के संचालक प्रकाश पांडे  एवं उनके सहयोगियों के साथ मिलकर ऑपरेशन कामधेनु के तहत व्यापक अभियान चलाते हुए तक 40 से अधिक लावारिस पशुओं को गौशाला के संचालकों के सहयोग से गौशाला में दाखिल कराया गया साथ ही सभी गौवंश का उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने गौशाला संचालक प्रकाश पांडे के साथ मिलकर पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया। इसके अतिरिक्त जियो टैग रजिस्ट्रेशन की हुई लावारिस गायों को चिन्हित कर पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए  मवेशियों के मालिकों की पहचान कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाने की कार्यवाही शुरू की है ताकि आवारा पशुओं के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही किसानों की फसलों को इनके द्वारा बचाया जा सके।  उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक  डी आर वर्मा  वरिष्ठ उपनिरीक्षक  हरेंद्र सिंह नेगी चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह  कांस्टेबल अनिल शर्मा  कांस्टेबल तरुण मेहता आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  21 नवंबर को पैठानी में होगी उच्च शिक्षा परिषद् की बैठक: डॉ.  रावत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24