उत्तराखण्डहल्द्वानी

बजट में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास को किया सार्थकः प्रकाश रावत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज पेश किये गये बजट पर चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने इस बजट में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास को सार्थक करने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि ये बजट भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार बनेगा व विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर भारत को और अधिक शक्ति प्रदान करने का कार्य करेगा। बजट में मध्यम आर्य वर्ग को आम कर में दी गयी राहत व वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, किसानों के लिए दिये गये प्रावधानों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बजट सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही है व देश की प्रगति में लाभकारी सिद्ध होगा। कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता देना किसानो के साथ-साथ युवा उद्यमियों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार: 179 सड़कें बंद, 7 मजदूर लापता

स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये नर्सिंग कालेजों की स्थापना, चिकित्सा अनुसंधान को प्रोत्साहित करने की योजना से स्वास्थ्य सेवाए सर्वसुलभ होने के साथ-साथ आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की मंशा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। आज का बजट आम जनमानस के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की सादगी भरी पहल, खुद खेत में रोपी धान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24