उत्तराखण्डहल्द्वानी

रोडवेज की ऑनलाइन सेवा फिलहाल ठप्प

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम की utcon line.uk.gov.in कल देर शाम से पूरी तरह बंद पड़ी है। जिससे पूरे उत्तराखंड की विभिन्न डिपो की आने-जाने वाली 150 से ज्यादा बसे ऑन लाइन बुकिंग से बुक होती है।

ऑन लाइन के माध्यम से लोग अपने मोबाइल फोन/बस स्टेशन में /प्राइवेट एजेंट से अपनी-अपनी सीट रिजर्व कराते है। इन बुकिंग से परिवहन निगम के राजस्व में बड़ा हिजाफ़ा होता है। कल शुक्रवार से देहरादून में निगम की  ऑन लाइन साइट में काम होने से ऑन लाइन सेवा बिल्कुल बंद कर दी गई है। जिसमें अभी कुछ दिन  तक इस साइट में निरंतर काम चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- अपराध समीक्षा में एसएसपी का कड़ा रूख, आईओ को लगी फटकार

विभागीय सूत्रों की माने तो इस साइट के बंद होने से परिवहन निगम की बसे  देश/प्रदेश के विभिन्न मार्गों में खाली दौड़ रही है। यात्री कोई जानकारी न होने से परेशान होकर अन्य वाहनों से अपने-अपने निवास स्थान को यात्रा कर रहे हैं। इस साइट के  खराब होने से परिवहन निगम को प्रतिदिन लाखों का घाटा हो रहा है,नैनीताल परिक्षेत्र के काठगोदाम डिपो जिसकी लगभग 10 वाल्वो बसे प्रतिदिन संचालित होती है ये ज्यादातर बस फूल रहती थी, लेकिन 2 दिन में ये बसे यात्रियो को  जानकारी के अभाव में खाली दौड़ रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तेज रफ्तार थार ने राहगीर को कुचला, हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24