उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, 8 यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। श्रीनगर में सोमवार को एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिससे बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। श्रीनगर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी

सोमवार को नेशनल हाईवे चंडीगढ़ से आ रही रोडवेज की बस श्रीनगर में देवप्रयाग बछेलीखाल के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बस में 34 यात्री सवार थे, जिसमें से 8 को मामूली चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही देवप्रयाग पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। देवप्रयाग पुलिस ने हादसे में घायल सभी 8 यात्रियों को रेलवे के वाहन से सीएचसी देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया है। बस में सवार सभी यात्री चंडीगढ़ से श्रीनगर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव के खर्च पर सख्त निगरानी, हर जिले में तैनात होंगे विशेष अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24