उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में सड़क बनी और अगले ही दिन जेसीबी से खोदी, जिलाधिकारी सख्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में प्रशासनिक मशीनरी की भारी लापरवाही सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मामला देवलचौड़ चौराहे पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रात में बनाई गई सड़क को अगली सुबह ही पेयजल लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से खोदने से जुड़ा है। इस घोर असंयम और समन्वयहीनता को जिलाधिकारी ने गंभीर लापरवाही माना है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग नैनीताल को तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की समन्वयहीनता क्षम्य नहीं है। उन्होंने बताया कि पेयजल लाइन बिछाने के लिए संबंधित संस्था ने पूर्व में लोक निर्माण विभाग से NOC प्राप्त की थी, बावजूद इसके विभाग द्वारा बिना आपसी समन्वय के एक दिन पहले ही सड़क पर डामरीकरण कर दिया गया।

जिलाधिकारी वंदना ने निर्देश दिए कि एक ही रात में किए गए डामरीकरण कार्य का भुगतान सरकारी कोष से न किया जाए, बल्कि लापरवाह अधिकारी के वेतन से कटौती कर उसकी प्रतिपूर्ति की जाए। साथ ही, संबंधित अधिकारी के सेवा अभिलेख में प्रतिकूल प्रविष्टि (adverse entry) दर्ज की जाए।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग का अलर्ट: उत्तराखंड के कई जिलों में बनी खतरे की स्थिति

अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया है कि लापरवाही के इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी और सड़क निर्माण पर खर्च हुए सरकारी धन की भरपाई सरकारी फंड से नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ हाईवे फिर बंद, रुद्रप्रयाग में आफत– गौशाला ढही, मवेशी मलबे में दबे

जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की सूचना सचिव, लोक निर्माण विभाग और सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराने के लिए प्रेषित कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group