उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में फिर सड़क दुर्घटनाः अनियंत्रित पिकप नदी में गिरने से चार घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गढ़वाल मंडल से सामने आया है, जहां धनौल्टी के नैनबाग सुमन क्यारी के पास सेब से भरा एक पिकअप वाहन यमुना नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में लगे भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-507 पर टिहरी गढ़वाल के थाना कैप्टी क्षेत्र में मोरी से विकासनगर सेब ले जा रहा पिकअप वाहन सुमन क्यारी के पास लगभग 300 मीटर नीचे यमुना नदी के किनारे गिर गया। वाहन में चार युवक सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य करते हुए घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  धामी का सख्त निर्देश: विधायकों की जन समस्याओं का तुरंत निपटारा करें

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय दो लोग वाहन से पहले ही बाहर निकल चुके थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका उपचार नैनबाग अस्पताल में चल रहा है। वहीं, अन्य दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद 108 एम्बुलेंस के जरिए देहरादून के उच्च स्तरीय अस्पताल भेजा गया है।

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सभी घायल युवक ग्राम नूरानी नैटवाड़, थाना मोरी, जनपद उत्तरकाशी के निवासी हैं। गंभीर रूप से घायल सुल्तानू पुत्र बनासू लाल और विपिन पुत्र सेम सिंह को बेहतर इलाज के लिए देहरादून भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार का मानवीय कदम, तीमारदारों के लिए रैन बसेरों की सौगात
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group