उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

बदला मौसमः उत्तराखंड में चार दिन बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राज्यभर में अगले चार दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में।

मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल को गढ़वाल मंडल के छह और कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  बारिश बनी खतरा: नैनीताल हाईवे पर दौड़ती कार पर गिरा बोल्डर, बाल-बाल बचे यात्री

विभाग ने बताया कि 18, 19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज़ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

21 अप्रैल को मौसम के थोड़ा बेहतर होने की संभावना जताई गई है। इस दिन केवल तीन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि बाकी क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः गर्भवती महिला से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में गर्मी का प्रकोप थमता नजर आ रहा है और आगामी बारिश से मौसम और सुहावना हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  चारपाई के नीचे दफन था नशे का जाल!  पुलिस की रेड में निकली अवैध शराब
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group