अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

265 छात्राओं वाले स्कूल का रिजल्ट शानदार, अधिकारियों ने की सराहना

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, कुमाऊं मंडल गजेंद्र सिंह सौन ने बुधवार को लमगड़ा विकास खंड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जयंती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों की गहन समीक्षा करते हुए शिक्षकों को पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक सौन ने विद्यालय की प्रधानाचार्य नंदी पांडे से बातचीत करते हुए शिक्षण को अधिक रुचिकर और प्रभावी बनाने पर बल दिया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को न केवल शैक्षणिक सुधारों के प्रति, बल्कि व्यवस्थागत संचालन में भी सजग और उत्तरदायी रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कपड़ों के शोरूम में धधकी आग, मचा हड़कंप

विद्यालय की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में स्कूल में 265 छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में तीन प्रवक्ता, दो अतिथि शिक्षक तथा सात सहायक अध्यापक (एलटी) कार्यरत हैं। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का हाईस्कूल परिणाम 97% और इंटरमीडिएट परिणाम 85% रहा, जो शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है। अपर निदेशक ने विद्यालय के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए आगामी सत्रों में और बेहतर परिणाम लाने की अपेक्षा जताई। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  महिला सुरक्षा की दिशा में ‘कोशिश... फिर एक नयी आशा’ पहल की फिर हुई शुरुआत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group