उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में कल भी स्कूल बंद

उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्यभर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं, सड़कें टूट गई हैं और मकानों को नुकसान पहुंचा है। सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में उत्तरकाशी का धराली क्षेत्र शामिल है, जहां आपदा के हालात बने हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों में 13 और 14 अगस्त को दो दिन का अवकाश रहेगा। यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।
चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की भी आशंका है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के किनारे न जाएं और मौसम विभाग तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
