रामनगर जिप्सी चालकों को मिलेगा बड़ा अवसर, आयुक्त ने स्वीकृत किए परमिट

हल्द्वानी: शनिवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने रामनगर के जिप्सी चालकों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने कार्बेट टाइगर रिज़र्व से बाहर के क्षेत्रों में जिप्सी संचालन के लिए परमिट प्रदान करने की स्वीकृति दी। इस फैसले से रामनगर के लगभग 50 जिप्सी चालकों को नए आजीविका के अवसर मिलेंगे और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह परमिट केवल रामनगर में कार्बेट टाइगर रिज़र्व के बाहर के क्षेत्रों में लागू होंगे।
कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने विभिन्न नागरिक समस्याओं पर भी तत्काल सुनवाई की। उन्होंने भूमि विवाद, विद्युत, जलसंस्थान, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, नक्शा सुधार, और स्मार्ट मीटर बिल से संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही की। स्मार्ट मीटर के बारे में शिकायत पर, आयुक्त ने मुख्य अभियंता यूपीसीएल को डाटा आकलन के निर्देश दिए। सितारगंज के भूमि विवाद में उपजिलाधिकारी रुद्रपुर को प्रकरण की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने मौके पर ही अधिकांश मामलों का समाधान किया और बाकी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
देहरादून में 21 से 27 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप में नैनीताल जिला राइफल एसोसिएशन के पदक विजेताओं ने आयुक्त से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कलाकोटी के नेतृत्व में 32 प्रतिभागियों में से 17 ने पदक जीते। आयुक्त ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुमाऊं मंडल में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते, आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे नदियों-नालों और जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में न रुकें, अनावश्यक यात्रा से बचें और पर्वतीय मार्गों में असुरक्षित रास्तों से गुजरने से परहेज़ करें।
