उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

राजभवन नैनीताल के 125 वर्ष पूर्ण: राष्ट्रपति मुर्मू ने हल्द्वानी से किया ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सोमवार को नैनीताल जनपद आगमन पर हल्द्वानी में भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति अपराह्न 4:10 बजे हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर पहुंचीं, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महापौर गजराज सिंह बिष्ट सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, एडीजी कानून एवं व्यवस्था वी. मुरुगेशन, आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा समेत प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  सफाई का नया मिशन शुरू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए कड़े आदेश

हल्द्वानी आगमन के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति राजभवन, नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रतिभाग हेतु नैनीताल के लिए रवाना हुईं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में राष्ट्रपति दौरे के बीच मौसम का हाल, जानें हर अपडेट

दो दिवसीय नैनीताल प्रवास पर पहुंचीं राष्ट्रपति के स्वागत में पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल रहा। कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (IPS) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने राष्ट्र की प्रथम नागरिक का सौहार्दपूर्ण स्वागत एवं अभिवादन कर प्रदेश की आतिथ्य परंपरा का सुंदर परिचय दिया।

यह भी पढ़ें -  चेकआउट करते ही हमला! विदेशी पर्यटकों ने लगाए जानलेवा हमले के आरोप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group