उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में आफत की बारिश, झील टूटने से बहा पुल, कई घरों में मलवा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार देर रात से लगातार बारिश जारी है, जिससे थराली क्षेत्र में भारी तबाही मची है। प्राणमति नदी उफान पर आ गई है। जिसके परिणामस्वरूप पिंडर नदी में संगम के पीछे एक झील बन गई। 

प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी घर खाली करा दिए, लेकिन नदी किनारे के 25 से अधिक घरों में दो मंजिल तक पानी घुस गया। आधे घंटे बाद पिंडर नदी भी उफान पर आ गई, जिससे प्राणमति नदी द्वारा बन रही झील टूट गई और इन घरों में मलबे के ढेर लग गए।

यह भी पढ़ें -  बारिश ने दिखाई तेवर, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ा

 थराली का पौराणिक शिव मंदिर भी बह गया और बेतालेश्वर तथा सरस्वती शिशु मंदिर में पानी और मलबा घुस गया। रातभर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा, जबकि स्थानीय लोगों ने रतजगा किया। देवाल के बगड़ीगाड़ में भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ, जहां कई घरों में मलबा और पानी घुस गया, और एक पुल बह गया। बारिश के कारण देवाल-थराली सड़क भी बंद हो गई है।

यह भी पढ़ें -  ‘साथी केंद्र’ का उद्घाटन: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब होगी और सुलभ

उधर भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेंवाली गांव में देर रात की बारिश से भारी तबाही हुई है। हालांकि लोग सतर्क थे और जनहानि नहीं हुई, लेकिन आपदा ने कृषि भूमि, सिंचाई नहरों और पेयजल योजनाओं को भारी नुकसान पहुंचाया है। मलबे के कारण एक स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और कई घरों तथा गौशालाओं को भी नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधान सभा सत्रः 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश, कार्यवाही स्थगित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group