उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

पहाड़ों पर खतरा बढ़ा, बारिश बनी मुसीबत – सतर्क रहें!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में राज्य सहित देश के पांच राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

12 अगस्त (मंगलवार) को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के मद्देनज़र येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: वार्ड 60 की जमीन अवैध कब्जे से हुई मुक्त

13 और 14 अगस्त को बारिश और ज्यादा विकराल रूप ले सकती है। इन दोनों दिनों में बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है, जिसके तहत रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को भी मौसम राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा है। इस दिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें -   न्यायपालिका और बार के बीच सम्मानजनक सहयोग जरूरी: जिला जज

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा है। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदियों-नालों में अचानक जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। मौसम अपडेट पर लगातार नजर रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, चार जिलों में येलो सिग्नल जारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group