उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

बारिश बनी खतरा: नैनीताल हाईवे पर दौड़ती कार पर गिरा बोल्डर, बाल-बाल बचे यात्री

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। एक ओर जहां नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ियों से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक खतरनाक घटना नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमपड़ाव के पास घटी, जहां एक बड़ा हादसा चंद इंच से टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार, एक टैक्सी जैसे ही आमपड़ाव के पास से गुजर रही थी, तभी पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर टूटकर नीचे आ गिरा और सीधा वाहन के बोनट पर आ धमका। इस टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, सौभाग्यवश बोल्डर केबिन की बजाय बोनट पर गिरा, जिससे वाहन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के दो राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई का खतरा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा कुछ इंच और इधर-उधर होता, तो एक बड़ा जानलेवा दुर्घटना हो सकती थी।

बताया जा रहा है कि टैक्सी में हरिद्वार जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी सवार थे, जो किसी सरकारी कार्य से नैनीताल स्थित उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र/रिपोर्ट जमा करने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना में उन्हें मामूली चोटें आई हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी को हटाने पहुंची पुलिस, धरना स्थल पर मचा बवाल

घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें, विशेषकर ऐसे मार्गों पर जो भूस्खलन और बोल्डर गिरने की दृष्टि से संवेदनशील हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले: ‘उत्तराखंड में अराजकता बर्दाश्त नहीं’
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group