उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में फिर से बारिश का अलर्ट, 13 जुलाई तक रहेगा असर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम मुश्किलें बढ़ाने वाला है। राज्य में अगले कुछ दिन भारी बारिश की चपेट में रहेंगे और फिलहाल लोगों को इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग देहरादून के अनुसार, बुधवार से लेकर रविवार (13 जुलाई) तक पूरे प्रदेश में लगातार बारिश की संभावना है। इसके चलते कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बुधवार को गढ़वाल मंडल के देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिलों में अधिकतर स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं मंडल के बाकी जिलों में भी कई स्थानों पर वर्षा का पूर्वानुमान है। उधर, कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी आज अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। बाकी दो जिलों में भी कई स्थानों पर वर्षा के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट

10 जुलाई: देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अलर्ट है। अन्य 9 जिलों में भी कई जगहों पर वर्षा हो सकती है।

11 जुलाई: देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं के 'बप्पी लहरी' गगन ग्रोवर की प्रस्तुति ने मोहा मन

12 जुलाई: मानसून कुमाऊं क्षेत्र में अधिक सक्रिय रहेगा। खासतौर पर नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।

13 जुलाई: राज्य के तीन जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य 10 जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

लगातार सक्रिय मानसून के चलते प्रदेश में भूस्खलन, जलभराव और सड़क बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की अपील की है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि: कैंचीधाम में ड्रोन, CCTV और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से निगरानी

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group