पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध कराएं अंकिता के परिजन, होगी त्वरित कार्रवाईः आईजी
देहरादून। पुलिस ने अंकिता भण्डारी मामले में मीडिया और सोशल मीडिया में वीआईपी के नाम आने पर कहा है कि अंकिता के माता-पिता अगर कोई साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं तो नए तथ्यों के बारे में विधिसम्मत और त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
महानिरीक्षक पी/एम एवं प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय नीलेश आनंद भरणे ने एक जारी बयान में बताया कि मीडिया और सोशल मीडिया पर अंकिता भण्डारी के माता-पिता द्वारा वर्तमान में अंकिता भण्डारी केस से सम्बन्धित तथाकथित वीआईपी के बारे में कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को नामित कर आरोप लगाया है। पूर्व में हुई विवेचना में इन महानुभाव से संबंधित तथ्यों को सम्मिलित नहीं किया गया है और इनके संबंध में अग्रिम विवेचना की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि न तो विवेचना के दौरान और न ही न्यायालय में गवाही के दौरान उनके द्वारा किसी वीवीआईपी के बारे में कोई बयान या साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। आरोप पत्र दाखिल होने के लगभग 13 माह के बाद मीडिया में पुलिस विभाग की कार्यवाही पर इस प्रकार आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस का कहना है कि पुलिस विभाग की एसआईटी का नेतृत्व एक डीआईजी स्तर की अनुभवी और निष्ठावान महिला अधिकारी की ओर से किया जा रहा है। यदि अंकिता के माता-पिता के पास इस केस से संबंधित कोई नए साक्ष्य आए हैं तो वो आज भी एसआईटी के सामने उन्हें प्रस्तुत करने के लिए स्वतंत्र है। पुलिस विभाग उनके प्रस्तुत सभी नए तथ्यों के बारे में विधिसम्मत और त्वरित कार्यवाही करेगा। हम अंकिता के माता-पिता के प्रति पूरी सहानुभूति रखते हैं और उन्हें पुनः विश्वास दिलाते हैं कि अंकिता को न्याय दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।