उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड में युवक की निर्मम हत्या से रोष, शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में देर रात हुई युवक की निर्मम हत्या से इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश में शनिवार रात करीब 10 बजे शीशम झड़ी निवासी अक्षय ठाकुर ने अपने पड़ोसी, डॉगी पट्टी मटियाल गांव निवासी राजेंद्र कंडारी पर अंग्रेजी शराब के ठेके के पास धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  कृषि क्रांति का शुभारंभ, उत्तराखंड को मिला बड़ा योगदान

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग और मृतक के परिजन बदरीनाथ राजमार्ग स्थित खारा स्रोत पर इकट्ठा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने शराब के ठेके को बंद करने की मांग करते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की।

मौके पर पहुंचीं नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान ने स्थिति शांत करने का प्रयास किया और शराब ठेके के आसपास लगे ठेलों और खोखों को हटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  30 लाख की फर्जी सुपारी, अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग — पूर्व जिपं सदस्य गिरफ्तार

थाना मुनि की रेती पुलिस ने आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

थाना मुनि की रेती अध्यक्ष प्रदीप चौहान के अनुसार, विवाद शराब के ठेके के सामने हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि आरोपी ने मृतक पर करीब 10 से 15 वार कर दिए। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, जानें कब मिलेगी राहत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group