उत्तराखण्डजन-मुद्देसोशलहल्द्वानी

नए प्रावधान का विरोध- बसों और ट‌ैक्सियों की हड़ताल से यात्री हुए परेशान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दुर्घटना होने पर चालक को 10 वर्ष का करावास और पांच लाख अर्थदंड वसूलने के नए प्रावधान के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन कांग्रेस की तीन दिनी देशव्यापी हड़ताल शुरू हो गई है। इस हड़ताल को महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने भी सोमवार से होने वाली हड़ताल को समर्थन दिया है। ऐसे में बुधवार तक टैक्सियां नहीं चलेंगी। जिसके चलते पर्यटक इधर उधर भटक रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण मामले में व्यापारियों को मिली इतने दिनों की राहत

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने देशव्यापी हड़ताल का यूनियन समर्थन किया है। एक से तीन जनवरी तक तीन दिनी देशव्यापी हड़ताल को केमू समेत अन्य का समर्थन है। कुमाऊं टैक्सी महासंघ भी इस बंद का पूर्ण समर्थन करता है। उन्होंने समस्त विभागों में अधिग्रहित व्यावसायिक वाहन चालकों/मालिकों से अनुरोध किया है कि वह भी इस बंद में अपना पूर्ण समर्थन दें।

यह भी पढ़ें -  ठेला-फड़ संचालकों ने विधायक से लगाई उत्पीड़न रोकने की गुहार, दिलाया ये भरोसा

नए कानून में दुर्घटना की स्थिति में ट्रक चालक पर सात लाख रुपये का जुर्माना और 10 साल कैद की सजा का प्रावधान किया गया है। जो ट्रक चालक की आर्थिक स्थिति के अनुसार गलत है। इधर इस हड़ताल का असर पहले ही दिन देखने को मिल रहा है। बसों और टैक्सियों के चक्के जाम होने से यात्रियों को इधर उधर भटकते देखा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें -  ड्रग्स फ्री देवभूमिः एसटीएफ ने दबोचा नशा तस्कर, 90 लाख की स्मैक बरामद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24