उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ विरोध तेज

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। एसएससी परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों और अनियमितताओं के विरोध में देशभर के छात्र और शिक्षक आवाज उठा रहे हैं। इस मामले पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शार्दूल नेगी ने सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि छात्रों और शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शार्दूल नेगी ने बताया कि सरकार ने छात्रों और शिक्षकों की मांगों का जवाब देने की बजाय उन पर लाठीचार्ज किया और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। उनका कहना है कि यह केवल छात्रों पर हमला नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश ने तोड़ी व्यवस्था, 166 सड़कें बंद, मंत्री ने की कार्यों की समीक्षा 

उन्होंने कहा, “जब सवाल पूछना ही अपराध बन जाए तो समझना चाहिए कि सत्ता संवेदनहीन हो चुकी है। हम इस तानाशाही रवैये की कड़ी निंदा करते हैं और छात्रों-शिक्षकों के साथ पूरी एकजुटता में खड़े हैं।”

यह भी पढ़ें -  राजकीय स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा के लिए कदम, अपर निदेशक ने बच्चों से की संवाद

नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही इस मामले में सकारात्मक कदम नहीं उठाए, तो नैनीताल में भी आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई केवल परीक्षा या नौकरी की नहीं, बल्कि देश के युवाओं के भविष्य की लड़ाई है।

शार्दूल नेगी ने सरकार से आग्रह किया है कि वह छात्रों और शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित समाधान प्रस्तुत करे, ताकि देश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में आसमान से आफत! अगले 24 घंटे बेहद भारी, संभल जाएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group