उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

भारी बारिश के बीच सुरक्षा को प्राथमिकता, चारधाम यात्रा पर लगी रोक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा को अस्थायी रूप से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यह रोक 12 से 14 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान यात्रा न करें और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें।

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा करते हुए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम के सामान्य होने तक यात्रा से बचें।
इसी तरह, चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा भी फिलहाल रोक दी गई है।

यह भी पढ़ें -  कांवड़ियों की चलती बाइकों में आग लगने से मची अफरा-तफरी

मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों में 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई है।
इन क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते श्रद्धालुओं और यात्रियों को रेड जोन वाले हिस्सों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -  थर्मल कैमरे और श्वान टीम के दम पर धराली में बचाव कार्य में जुटी पुलिस-सेना

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है।

नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की गई है।

राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोन पर 24 घंटे जेसीबी और पोकलेन मशीनें तैनात की गई हैं ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत सफाई का कार्य हो सके।

पुलिस, आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग की टीमें लगातार निगरानी में लगी हुई हैं।

नदी-नालों के जलस्तर पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।

प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि यात्रा की योजना बना रहे श्रद्धालु मौजूदा मौसम स्थिति को देखते हुए फिलहाल यात्रा स्थगित करें। मौसम सामान्य होने पर ही यात्रा फिर से बहाल की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   न्यायपालिका और बार के बीच सम्मानजनक सहयोग जरूरी: जिला जज
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group