उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को एडवायजरी, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सभी विभागों को अभी से जरूरी कदम उठाने को कहा है। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की ओर से सोमवार को इस संदर्भ में एडवायजरी जारी की गई है।

सचिव स्वास्थ्य की ओर से जारी एडवायजरी में सभी डीएम और सीएमओ से ब्लॉक स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा गया है। ताकि छोटे स्तर पर ही मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए कार्य किया जा सके। इसके साथ ही सभी निकायों को स्वच्छता और इससे जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट का संज्ञान, सचिव आवास को कोर्ट में तलब

सचिव स्वास्थ्य ने बीमारी फैलने की सूरत में मरीजों के इलाज के लिए सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा है। इसके तहत अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाने, मरीजों के लिए पहले ही बेड आरक्षित करने व दवा आदि का इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में सफाई की भी समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है। अस्पतालों में डेंगू जांच किट और मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसा: जंगलचट्टी में पांच यात्री खाई में गिरे, दो की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24