मुकदमा वापस लेने के लिए महिला पर बनाया दबाव, पुलिस चौकी में दी धमकी
हल्द्वानी। टीपीनगर चौकी में मुकदमे से संबंधित जानकारी लेने गई पीड़िता को केस वापस लेने के लिए कुछ लोगों ने धमकी दे दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में पल्लवी गोयल पत्नी आलोक गोयल निवासी शिवपुरी, भवानीगंज ने कहा है कि उसने पूजा जग्गी, समता प्रकाश और शशि देवी के खिलाफ पुलिस में दो मुकदमे दर्ज कराए हैं। इन मुकदमों के संबंध में जानकारी लेने वह 28 मार्च को टीपीनगर पुलिस चौकी गई हुई थी।
आरोप है कि इस बीच पूजा जग्गी, समता प्रकाश और एक अन्य ने उसे बुलाया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पीड़िता ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।