जन-मुद्देदेहरादून

राष्ट्रपति ने लालकुआं को दिया स्वच्छता का राष्ट्रीय सम्मान, बन गया रोल मॉडल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: देशभर में स्वच्छता को लेकर किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विभिन्न शहरों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः दमुवाढूंगा में भूमि सर्वे शुरू, अब न निर्माण होगा न खरीद-फरोख्त!

देहरादून नगर निगम को इस बार के सर्वेक्षण में 62वीं रैंक प्राप्त हुई है। हालांकि राजधानी के प्रदर्शन में आंशिक सुधार देखा गया, लेकिन यह अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा नहीं उतरा।

हरबर्टपुर नगर पालिका की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष 56वें स्थान पर रही पालिका इस बार 53वें स्थान पर आ गई। बावजूद इसके, हरबर्टपुर अभी तक खुले में शौच मुक्त (ODF) घोषित नहीं हो पाया है। साथ ही नगर पालिका को कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में भी कोई स्थान नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -  आसमान से उतरी राहत: हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू, ज़मीन पर जूझ रहे जवान

राज्य के अन्य नगर निकायों की स्थिति इस प्रकार रही:

हरिद्वार – 363वीं रैंक

अल्मोड़ा – 907वीं रैंक

हल्द्वानी – 291वीं रैंक

कोटद्वार – 232वीं रैंक

पिथौरागढ़ – 177वीं रैंक

लालकुआं नगर पालिका ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान नगर पालिका के बेहतरीन कचरा प्रबंधन, नागरिक भागीदारी और सफाई व्यवस्था में किए गए सुधारों का परिणाम है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की तीसरी सूची
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group