इवेंटउत्तराखण्डजन-मुद्देरामनगरसोशल

लोस चुनाव की तैयारी- निर्वाचन आयोग ने डैमो के माध्यम से दी वोट डालने की जानकारी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा बीएलओ, जनप्रतिनिधियों, मतदाताओं को वोटिंग मशीन व वीपीएड मशीन के जरिये वोट डालने व आपके द्वारा दिये गये वोट के सही उम्मीदवार के खाते में जाने का डेमो दिया गया।

रविवार को जीपीपी कन्या इंटर कॉलेज में वोटिंग वीपीएड मशीन का डेमो दिया गया। जिसमें वार्ड 18 मोहल्ला बम्बाघेर-मोतीमहल की सभासद रुबीना सैफ़ी के प्रतिनिधि डॉ जफर सैफी, वार्ड की बीएलओ विनीता शर्मा, पूनम गोला, चांदनी कस्सार, गीता भारती, निर्वाचन कार्यालय से मास्टर ट्रेनर महेश बिष्ट, प्रकाश चंद्र, देश दीपक तिवारी, विकास गगन, कांस्टेबल पूरन सिंह, मतदाता पंखुड़ी शर्मा, मोना गोला, विक्रांत वर्मा, पंकज पिंटू माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे। इस संदर्भ में सहायक निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गये मतदान स्थलों व बूथों पर यह डेमो कार्यक्रम अभी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- जिला पंचायत सदस्य का पक्षपात का आरोप, दिया इस्तीफा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24